Breaking News

नर्मदा जयंती पर ग्रामीणों ने निकाली चुनरी यात्रा, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल


रायसेन/उदयपुरा:- 28 जनवरी 2023 (डालचंद लोधी)- नर्मदा जयंती पर ग्रामीणों ने निकाली चुनरी यात्रा, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल।
रायसेन जिले की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में नर्मदा जयंती के अवसर पर 151 फिट लंबी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।
चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ की गई, जो ग्राम के मुख्य मार्गो से माता मंदिर, झंडा चौक, राम जानकी मंदिर प्रांगण, कंचन पुरी मोहल्ले से होते हुए चुनरी यात्रा नर्मदा तट तक पहुंची, जहां ग्रामीणों ने मां रेवा की पूजन अर्चन कर दीपदान किया।
दीपदान के पश्चात चुनरी मां रेवा के जल में अर्पित की गई, इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने हर्ष उल्लास के साथ माता के जयकारे लगाए।
यात्रा से पूर्व महिलाओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ-सफाई की और रंगोली सजाकर माता की चुनरी यात्रा की आगवानी की, ग्रामीणों ने चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया, इस विशाल चुनरी यात्रा में बच्चे युवा वृद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं