Breaking News

रायसेन जिले में तेजी से फैल रहा लम्पि वायरस, प्रशासन नहीं ले रहा सुध


रायसेन/देवरी:- 30 अक्टूबर 2022 (डालचंद लोधी)- खबर रायसेन जिले की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयाखेड़ा से है, जहां पशुओं में लम्पि वायरस के लक्षण दिखाई दिए है।
इससे पूर्व देवरी तहसील के ही ग्राम टिमरावन में भी लम्पि वायरस लक्षण देखने को मिले थे, जहां कुछ गायों में वायरस की पुष्टि हुई थी, लेकिन प्रशासन ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया, और अब हालात यह है कि यह लम्पि वायरस तहसील के अन्य गांव को भी चपेट में लेता जा रहा है।
नयाखेड़ा की बात करें तो यहां पिछले दो तीन दिनों में दर्जनों गायों में लम्पि वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जो अब बढ़कर 50 से अधिक गायों में फैल चुका है।
वायरस फैलने की जानकारी न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी एवं पत्रकार नीरज श्रीवास्तव द्वारा देवरी तहसीलदार को भी की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई अधिकारी इन पशुओं की सुध लेने नहीं पहुंचा।
जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रकार की शिकायत हो तत्काल संज्ञान लिया जाए, लेकिन उनके ही कारिंदे उनकी जन हितेषी योजनाओं को पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जब पास के गांव टिमरावन, सारंगपुर, रम्पुरा में वायरस की पुष्टि हुई थी तभी इसकी पूर्णतः रोकथाम की जाती तो आज यह हालात नहीं बनते, लेकिन तहसीलदार एवं पशु बिभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, और आज हालात बद से बदतर हो गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसका खामियाजा पालतू पशुओं को भोगना पड़ रहा है, शासन प्रशासन को इस और भी ध्यान देने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं