Breaking News

न्यूज़ एक्सप्रेस18 की खबर का हुआ असर, लम्पि वायरस से ग्रसित गांव पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम


रायसेन/देवरी:- 01 नवंबर 2022 (डालचंद लोधी)- न्यूज़ एक्सप्रेस18 की खबर का हुआ असर, विगत दिवस न्यूज़ एक्सप्रेस18 ने देवरी तहसील के नयाखेड़ा, तिमरावन, रम्पुरा आदि गांव में पशुओं में लम्पि वायरस के लक्षण पाए जाने की खबर प्रमुखता से उठाई थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन की टीम प्रभावित गांव पहुंची।
रायसेन जिले के देवरी तहसील के कई गांव में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए थे, जिसे लेकर ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा बिभाग से लेकर तहसीलदार तक शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिसके बाद न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन ने देवरी तहसीलदार को इसकी जानकारी दी, और कार्यवाही करने का आग्रह किया, जिसके बाद देवरी तहसीलदार ने संज्ञान लेते हुए नयाखेड़ा ग्राम में पशु बिभाग की टीम भेजी, और लम्पि वायरस से पीड़ित पशुओं का इलाज प्रारंभ किया।
जिन पशुओं में लम्पि वायरस के लक्षण देखे जा रहे हैं उन पशुओं का पशु बिभाग के डॉक्टरों ने निरीक्षण किया, वहीं जो पशु स्वस्थ है उनका भी वेक्सिनेशन किया।
पशु चिकित्सा बिभाग के डॉक्टर का कहना है कि जिन पशुओं में बीमारी के लक्षण देखे जा रहे हैं, प्रारंभिक दृष्टि से इसे लम्पि वायरस कहा जा सकता है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते लेब से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा, फिलहाल लम्पि वायरस मानकर ही पशुओं का इलाज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं