बर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना संजोए 18 साल के युवक ने 60 किलोमीटर दौड़कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
रायसेन/देवरी:- 18 अक्टूबर 2022 (डालचंद लोधी)- बर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना संजोए 18 साल के युवक ने 60 किलोमीटर दौड़कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।
रायसेन जिले के छोटे से कस्बे देवरी के निवासी युवा विवेक लोधी लगातार 100 किलोमीटर दौड़कर बर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है, जिसके लिए वह दिनरात मेहनत कर रहा है।
विगत दिवस प्रातः साढ़े पांच बजे विवेक ने देवरी से दौड़ना प्रारंभ किया जो लगातार दौड़ते हुए बरेली पहुँचा, देवरी से बरेली की दूरी 60 किलोमीटर है।
देवरी पहुँचने पर एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने विवेक का स्वागत किया, इस अवसर पर एसडीओपी बरेली के अलावा विधायक देवेन्द्र पटेल, विधायक रामकिशन पटेल, बरेली नगर अध्यक्ष हेमंत चौधरी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने कहा कि युवा विवेक लोधी का प्रयास सराहनीय है, और उनके इस प्रयास को सफल बनाने में मुझसे जो भी हो सकेगा अवश्य करूंगा।
युवा विवेक लोधी का सपना है कि वह 100 किलोमीटर दौड़ में बर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है, न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता है।
कोई टिप्पणी नहीं