Breaking News

नरसिंहपुर के जय तिवारी ने अपनी फ़िल्म को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात, महामहिम ने दीं शुभकामनाएं


भोपाल / 09 जुलाई 2022- (आशीष दुबे नरसिंहपुर) एक निर्माता के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे जिले के युवा जय तिवारी ने अपनी आने वाली फिल्म 'को अहम' (WHO AM I)को लेकर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की।  राज्यपाल ने फ़िल्म का ट्रेलर देखकर उसकी प्रशंसा की, साथ ही फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद जय तिवारी ने बताया 'महामहिम ने नर्मदा पर फ़िल्म बनाने के हमारे फैसले की तारीफ की'। बता दें कि यह बॉलीवुड की पहली फ़िल्म है जो कि नर्मदा नदी पर आधारित है। 

जिले के कई स्थानों पर हुई फ़िल्म की शूटिंग

माँ नर्मदा पर बनी इस फ़िल्म के कई दृश्यों को  नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा, डमरूघाटी और बरमान जैसे स्थानों  पर फिल्माया गया है। इसके अलावा फिल्म के अन्य कई भागों की शूटिंग नर्मदापुरम और डिंडौरी जिले में की गई है।


अभिनय जगत में कई वर्षों से सक्रिय हैं जय तिवारी

इस फ़िल्म के निर्माता जय तिवारी मूल रूप से नरसिंहपुर के रहने वाले हैं। देश भर में प्रतिष्ठित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से जनसंचार में मास्टर कर चुके जय लंबे समय से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने किसान आत्महत्या पर आधारित बॉलीवुड शॉर्ट फिल्म 'कटुसत्य' में मुख्य कलाकार के रूप में काम किया है।
     बता दें इस फ़िल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रशंसा बटौरी थीं। फ़िल्म की स्क्रीनिंग 'बेस्ट शॉर्ट फिल्म ऑफ इंडिया' फ़िल्म महोत्सव अमेरिका में हुई थी। साथ ही दादा साहेब फाल्के और फ़िल्म फेयर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी फ़िल्म को दिखाया गया था।
     गौरतलब है कि, फ़िल्म को इस महीने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले फ़िल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। वहीं भारत में यह फ़िल्म अगस्त महीने में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं