Breaking News

बाबा जय गुरु देव आश्रम देवरी में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव


रायसेन/उदयपुरा:- 14 जुलाई 2022 (डालचंद लोधी)- गुरु शिष्य के बीच श्रद्धा और विश्वास के पावन रिश्तों का पर्व गुरु पूर्णिमा देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
वैसे तो हिन्दू धर्म में प्रतिदिन एक त्यौहार होता है, लेकिन सनातन संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है, मानव जीवन में गुरू का स्थान भगवान से भी बढ़कर बताया गया है, कहते हैं गुरु गोविंद दोऊ खड़े का के लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए।
गुरु पूर्णिमा का पर्व रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत देवरी में भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।
बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उनके भक्त बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, गुरु भक्तों ने एक सप्ताह पूर्व से ही गुरू पूर्णिमा की तैयारियां प्रारंभ कर दी थीं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा जय गुरुदेव आश्रम में गुरू पूर्णिमा पर गुरू पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
गुरु भक्त बड़ी संख्या में देवरी स्थित आश्रम में एकत्रित हुए जहां रायसेन जिले सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों भक्त शामिल हुए, जहां बाबा जय गुरुदेव के अनन्य भक्त नारायण नामदेव ने गुरू वाणी का वाचन करते हुए गुरु के आदेशों का पालन करने को कहा।
उन्होंने बताया कि मानव जीवन प्रभु का स्मरण, भक्ति, ध्यान, भजन करने को मिला है, लेकिन लोग इसे भूल गए हैं, और अनेक प्रकार से दुख भोग रहे हैं।
ज्ञातव्य हो मथुरा वाले बाबा जय गुरुदेव के परम शिष्य, उज्जैन वाले संत उमाकांत जी महाराज के आदेश से, सतसंगियो द्वारा पिछले 4 वर्ष से लगातार गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
पिछले बर्षो की भांति इस बर्ष भी एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं