केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे नरसिंहपुर जिले के बगासपुर, जनसभा को किया संबोधित
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 20 जून 2022 (मोहन सिंह राजपूत)- केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं,
नरसिंहपुर जिले में आगामी 25 जून को मतदान होना है, जिसके लिए प्रत्याशियों ने घर घर जाकर प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है, वहीं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार में जुट गए है।
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अपनी पार्टी के प्रत्यशियों को जिताने के लिए जनता से अपील कर रहे है।
रविवार की शाम केंद्रीय मंत्री अपने छोटे भाई पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के साथ नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक के ग्रामपंचायत बगासपुर पहुंचे, उनके साथ बीजेपी के बिभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बगासपुर के हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनता से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने अपील की।
आपको बिदित हो कि बगासपुर ग्रामपंचायत नरसिंहपुर जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है, यहां इतिहास में पहली बार ग्राम सरपंच निर्बिरोध चुना गया है, जो एकता की एक मिशाल है।
केंद्रीय मंत्री ने मंच से इस एकता की मिशाल कायम करने के लिए सभी ग्रामवासियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शुभकामनाएं दीं, उन्होंने पूर्व और वर्तमान सरपंचों से ग्राम में विकास करने के लिए मिलकर काम करने की भी अपील की।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री के स्वागत में ग्राम के लोग बड़ी संख्या में हाट बाजार पहुंचे, मंत्री के पहुंचने पर उमड़े जन सेलाव ने उनका जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही केंद्रीय मंत्री का भाषण प्रारंभ हुआ, वैसे ही तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन जनता अपने चहेते नेता को सुनने आई थी, तेज बारिश का भी जनता पर कोई प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दिया, और लोग केंद्रीय मंत्री को सुनने तेज बारिश में भीगते हुए भी खड़े रहे।
इससे पूर्व सभा को नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, पूर्व सरपंच प्रेमशंकर पटेल, बीजेपी के बरिष्ठ नेता राजकुमार जैन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, मोहन सिंह पटेल, पंकज चौकसे, शक्ति सिंह राजपूत, गिट्ठल राय, जय कुमार जैन, विमलेश राजपूत, आदि मौजूद रहे।
वहीं ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच सुधीर पटेल, पूर्व सरपंच प्रेमशंकर पटेल, पूर्व सरपंच पदम सिंह पटेल, पूर्व सरपंच हुकम चौधरी, पंडित अनिरुद्ध मिश्रा, पंडित रामप्रसाद दुबे, आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं