Breaking News

रोड़ नहीं तो वोट नहीं कहकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट


नरसिंहपुर/ 26 जून 2022 (आशीष दुबे)- मध्यप्रदेश की एक ऐसी ग्रामपंचायत जहां के ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार।
आजादी के 74 बर्ष बाद भी भारत देश में ऐसे गांव मौजूद है, जहां के निवासी मानव जीवन के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
ऐसा ही एक गांव नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लॉक की ग्रामपंचायत आखीबाड़ा का नेंगुआ गांव, जहाँ के वाशिन्दों ने विगत दिवस सम्पन्न हुए त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
ग्रामपंचायत आखीबाड़ा के गांव नेंगुआ में किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला, और पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी खाली हाथ बैठे रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव आने पर सभी पार्टियों के नेता यहां आते हैं और बड़े बड़े वादे कर चले जाते हैं, लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद लौटकर नहीं देखते, नेताओं की इसी वादाखिलाफी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया और मतदान नहीं किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार उपेक्षा का शिकार हुए हैं, उनके इलाके में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार नेता वोट मांगने आते है और बड़े बड़े वादे कर भूल जाते हैं, लिहाजा इस बार उन्होंने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने ग्राम के मुख्य मार्गो पर रोड नहीं तो वोट नहीं के वेनर पोस्टर भी लगा दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं