Breaking News

उदयपुरा बेलखेड़ी में विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित, विजेता टीम को मिलेंगे 30 हजार रुपये


रायसेन/उदयपुरा:- 16 दिसम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- क्रिकेट का खेल युवाओं में सबसे लोकप्रिय खेल प्रतियोगिताओं में गिना जाता है, इस खेल को बच्चे एवं युवा हर गांव गली में खेलते मिल जायेंगे।
ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न ग्रामों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेरखेड़ी में 10 दिसम्बर से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय राहुल रघुवंशी की स्मृति में विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 दिसम्बर से किया गया है।
30 हजार रुपये के प्रथम पुरस्कार वाली इस प्रतियोगिता में देवरी क्षेत्र की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रहीं है।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को स्थानीय विधायक देवेन्द्र पटेल द्वारा 30 हजार रुपये एवं शील्ड प्रदान की जाएगी, वहीं उपविजेता टीम को ग्रामपंचायत द्वारा 15 हजार रुपये एवं शील्ड पुरुस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के पांचवे दिन खेले गए मैच में दिन का पहला मुकाबला चिखली एवं पिपरिया की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें चिखली टीम ने वाजी मार ली।
पिपरिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छः ओवर में 70 रन बनाए, जबाब में उतरी चिखली टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गयी, और 7 रन से मैच हार गई।
प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं, पूर्व मंडी अध्यक्ष संतोष रघुवंशी ने मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राहुल रघुवंशी बेरखेड़ी के अच्छे खिलाड़ी थे, उनकी स्मृति में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं ग्राम सरपंच अशोक रघुवंशी ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी और कहां की बहुत अच्छी बात है की प्रतियोगिता चल रही है इसमें हम सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं