Breaking News

अबैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


रायसेन/देवरी:- 09 दिसम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- रायसेन जिले की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले नर्मदा तट शोकलपुर एवं पतई घाट पर रेत का अबैध उत्खनन लगातार जारी है।

आस्था के केंद्र माने जाने वाली मां नर्मदा के सोकलपुर एवं पतई घाट पर जेसीबी मशीनों से रेत का अबैध उत्खनन रेत माफियाओं द्वारा लगातार किया जा रहा है।

अबैध उत्खनन के चलते नर्मदा के किनारे बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नर्मदा घाटों तक पहुंचने के लिए शासन द्वारा बनाई गई सड़क भी ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी से क्षतिग्रस्त हो रही हैं, भारी वाहनों की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

इन सब परेशानियों को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि अबैध उत्खनन पर जल्द कार्यवाही नहीं कि गयी तो क्षेत्र के ग्रामीण और किसान आंदोलन करने मजबूर होंगे, जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं