Breaking News

फोर लाइन सड़क निर्माण में बाधा बने धरने को एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर कराया स्थगित


रायसेन/उदयपुरा:- 03 दिसम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- फोर लाइन सड़क निर्माण में बाधा बने धरने को एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर कराया समाप्त।
राय सेन जिले से होकर गुजरने वाली फोर लाइन सड़क के निर्माण के लिए शासन द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण बर्ष 2014 में किया गया था, लेकिन किसानों का कहना है, की उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला।
उचित मुआवजा नहीं मिलने से परेशान कुछ किसान पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे थे, और सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा था।
बंद पड़े सड़क निर्माण को पुनः प्रारंभ कराने बरेली एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर, बरेली उदयपुरा देवरी बाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से बात कर धरना स्थगित कराया।
ज्ञातव्य हो कि विगत 15 दिन पूर्व सड़क निर्माण करने वाली बंसल कंपनी और किसानों के बीच वादविवाद में पथराव हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे, तभी से ग्रामीण धरने पर बैठे थे।
धरना स्थगित कराने पहुंचे एसडीएम के साथ बरेली उदयपुरा देवरी तहसीलदार, महिला पुलिस तथा आर आई, पटवारी एवं मध्यप्रदेश रोड डेवलप मेंट कॉर्पोरेशन के इंजीनियर तथा राय सेन से बुलाई गई अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सभी लोग जमुनिया स्थित फोर लाइन रोड पर पहुंचे जहां महिलाएं एवं पुरुष हड़ताल पर डटे हुए थे।
बहरहाल एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर एवं एमपीआरडीसी के इंजीनियर सुबोध गौतम एवं मोहम्मद रिजवी के इस आश्वासन पर, की किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा, जिसके लिए एमपीआरडीसी द्वारा वकील नियुक्त कर कमिश्नरी में केश लगाया जाएगा।
बढ़े हुए मुआवजे के आश्वासन के बाद किसान राजी हो गए, और उन्होंने धरना स्थगित कर दिया।

1 टिप्पणी:

  1. Open Demat account now and easily start online trading in stock/share market. Indira Securities offers a secure and convenient way of keeping track of your shares and enjoy the hassle free trading experience.

    Algorithmic Trading

    जवाब देंहटाएं