रेल्वे स्टेशन का हुआ औचक निरीक्षण
नर्मदापुरम। (अजय सिंह राजपूत) - पश्चिम मध्य रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ( जेडआरयूसीसी ) सदस्य योगेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जेडआरयूसीसी श्री राजपूत ने अपने निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशनों की सुविधाओं को देखा एवं यहां हो रहा निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वह पार्किंग स्टैंड पर पहुंचे और उन्होंने पार्किंग ठेकेदार को कहा कि पार्किंग स्टैंड पर निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूल करने की शिकायत प्राप्त हो रही है इसे ठीक किया जाए नहीं तो करवाई की जाएगी।
वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर बने एक्सीलरेटर को देखकर उन्होंने इसकी सुविधा जल्दी चालू करने के लिए स्टेशन मास्टर से कहा है। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था देखी। प्लेटफार्म की सफाई व्यवस्था पर जेडआरयूसीसी सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यहां की स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की सामग्री इधर-उधर फैलने से भी उन्होंने नाराज की जाहिर की। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री से यात्रियों को असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों ने श्री राजपूत से मिलकर कहा कि ग्वालटोली पुलिया में भर रहे पानी भर जाने से हमें आवागमन में दिक्कत होती है इसका जल्द ही कुछ निदान किया जाए।
रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान जेडआरयूसीसी सदस्य श्री राजपूत के साथ नंदकिशोर यादव , अमित महालहा , मनीष परदेशी, पार्षद नरेंद्र पटेल, देवानंद यादव, निखिल चौरे, श्रीराम सगर , देवेंद्र सिंह चौहान स्टेश प्रबंधक , डीसीआई डीके वर्मा , जेई प्रतीक अवस्थी सहित रेल्वे स्टेशन का स्टॉफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं