Breaking News

देवरी मुस्लिम समुदाय ने देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 अन्य जवानों को दी श्रद्धांजलि


रायसेन/उदयपुरा:- 16 दिसम्बर 2021 (डालचंद लोधी)- देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 अन्य जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से पूरा देश स्तब्ध है, सभी देशवासी उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
रायसेन जिले के देवरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा भी देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
मुस्लिम समुदाय द्वारा मगरिब की नमाज के बाद जामा मस्जिद परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल जलाकर दुआ में मालिक से प्रार्थना करते हुए सभी सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर सदर जामा मस्जिद में सभी सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए हाथ उठा कर मालिक से प्रार्थना की, वही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आमीन कहकर 2 मिनट का मौन धारण किया, इस अवसर पर संवाददाता वकील पठान, संवाददाता कमर राणा, वरिष्ठ समाजसेवी माजिद पटेल, विधायक प्रतिनिधि अयाज खान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं