Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पटेल के प्रश्नों का दिया जबाब, क्षतिग्रस्त नहरों एवं नल जल योजना संबंधी पूछा था सवाल


नरसिंहपुर:-21 दिसम्बर 2021 (न्यूज़ एक्सप्रेस18)- मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि मेरे द्वारा राज्यमंत्री को पत्र क्रमांक JSP00853/BPL/2021 दिनांक 09/10/2021 दिया गया था, इस पर क्या कार्रवाई की गई है।
     पत्र में पूछा गया था कि नरसिंहपुर गोटेगांव करेली तहसील की नहरें टूट चुकी है खराब हो चुकी है, पानी का रिसाव हो रहा है, क्या नहरों के सुधार का कार्य किया जावेगा क्या नहरों का सुधार कार्य किए जाने हेतु कोई प्रावधान है?
विधायक श्री पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने विधायक श्री पटैल को अवगत कराया कि मुख्य नहर शाखा नहर एवं वितरण नहर के रखरखाव एवं सुधार के कार्यों को चिन्हित कर तीन अनुबंधों के माध्यम से कार्य प्रगति पर है। माइनर नहरों में सुधार एवं रखरखाव कार्य हेतु प्रावधान अनुसार राशि रुपया 100 प्रति हेक्टेयर की दर से कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
       इसी प्रकार विधायक श्री पटेल ने नल जल योजना से संबंधित प्रश्न मुख्यमंत्री से पूछा कि जिला नरसिंहपुर एवं विधानसभा क्षेत्र में किन-किन ग्राम एवं पंचायतों में नल जल योजना संचालित है, जिले की कितने ग्रामों में नल जल योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है, एवं हैंड पंप कुआं एवं अन्य स्रोतों से लाभ प्राप्त हो रहा है ग्राम एवं पंचायत वार जानकारी प्रदान करें।
      पूर्व से संचालित नल जल योजना कि अगर पाइप पानी का टेंक (टंकी) ट्यूबवेल खराब है या क्षतिग्रस्त हैं तो क्या ग्रामों या ग्राम पंचायतों में भी नवीन निर्माण कार्य कराया जावेगा? उक्त योजना के तहत प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर को नल जल योजना का लाभ कब तक पहुंचाया जावेगा?
विधायक श्री पटेल के प्रश्नों के उत्तर में मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए जानकारी दी कि नरसिंहपुर जिले में कुल 1019 ग्राम है जिनमें से 372 ग्रामों में नल जल प्रदाय योजना संचालित है, नरसिंहपुर जिले के 647 ग्रामों में वर्तमान में नल जल योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है, परंतु इन ग्रामों में हैंडपंप द्वारा पेयजल व्यवस्था उपलब्ध है, नरसिंहपुर जिले के समस्त विधानसभा अंतर्गत 420 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 440 ग्रामों में 121.76 करोड़ की लागत से एकल ग्राम रेट्रीफिटिंग नल योजना स्वीकृत है। जिनमे से 380 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 396 ग्रामो में कार्य प्रगतिरत है।
जबलपुर सिवनी नरसिंहपुर जिले की स्वीकृत पायली समूह जल प्रदाय योजना कुल लागत 749.70 करोड़ रुपये के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों के 58 ग्राम सम्मिलित होकर योजना निर्माणाधीन है। वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर को नल जल योजना का लाभ पहुंचाया जाना लक्षित है।
उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं