देवरी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायसेन/देवरी:- 24 दिसम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी)- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम देवरी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
राय सेन जिले की देवरी तहसील के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवरी तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए, एवं पंचायत चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को दूर किया जाए।
ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी बात तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
कोई टिप्पणी नहीं