Breaking News

रायसेन/देवरी- तेज ठंड से पान की खेती बर्बाद, किसानों की मांग दिया जाए मुआवजा


रायसेन/देवरी:- 24 दिसम्बर 2021 (राजेश रघुवंशी, डालचंद लोधी)- उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, रायसेन जिले की बात करें तो विगत तीन चार दिनों से पड़ रही तेज ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
रायसेन जिले के उदयपुरा क्षेत्र में बढ़ती ठंड ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, उदयपुरा, देवरी क्षेत्र में जहाँ अरहर की फसल को पाले ने चपेट में ले लिया है, वहीं सब्जियों में भी पाले की मार पड़ी है, बैंगन, लौकी, टमाटर के पौधे तेज ठंड में पाले के कारण खराब हो गए है।
देवरी क्षेत्र में पान की खेती करने वाले लगभग 35 परिवार है, जिनकी अत्यधिक ठंड से पान की खेती 80 प्रतिशत खराव हो गयी है जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट मंडराने लगा है।
पान की खेती करने वाले राधे लाल चौरसिया कहते हैं कि हमारे जैसे 35 परिवार पान की खेती पर निर्भर है, इसी से परिवार का भरणपोषण होता है।
राधेलाल चौरसिया ने बताया कि अन्य जो कृषक सब्जी की खेती करते हैं, या अरहर, चना, मसूर की खेती करते हैं उनकी फसल का सर्वे किया जाता है, तथा मुआवजा भी दिया जाता है, लेकिन हमारी पान की खेती का ना तो कभी सर्वे हुआ ना ही मुआवजा मिला।
हमारी मांग है कि तहसीलदार पटवारी हमारी फसल का सर्वे करें और उचित मुआवजा दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं