Breaking News

शक्कर नदी के अस्तित्व को बचाने एवं पुनर्जीवन हेतु चेतना प्रवाह यात्रा नर्मदा संगम के नीलकंठ शोकलपुर से प्रारंभ


रायसेन/उदयपुरा:-13 फरवरी2021 (डालचंद लोधी)- मां नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियों के संवर्धन, संरक्षण एवं अवैध उत्खनन से मुक्त कराने का संकल्प नरसिंहपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया ने लिया है।

देवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में तीन दिवसीय चेतना प्रवाह यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ, 12 फरवरी शुक्रवार से शोकलपुर नीलकंठ संगम घाट से प्रारंभ हुआ।

चेतना प्रवाह यात्रा गाडरवारा, कल्याणपुर होते हुए हथनापुर पहुंचेगी।

यात्रा के प्रथम चरण का समापन 14 फरवरी रविवार शाम 4:00 ग्राम हथनापुर राजा गिरवर शाह जी के निवास पर होगा।

देवेंद्र पटेल गुड्डू भैया ने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी से बातचीत में बताया, कि 55 किलोमीटर की यह चेतना प्रवाह यात्रा नीलकंठ से प्रारंभ होकर हथनापुर तक पहुंचेगी।

देवेंद्र पटेल ने कहा नर्मदा के जल का संवर्धन और संरक्षण अति आवश्यक है, क्योंकि मां नर्मदा ग्लेशियर से नहीं निकलती, यह तो पहाड़ों के बीच से निकलने वाली नदी है, नर्मदा नदी की सहायक नदियां ही इसे जीवन प्रदान करती हैं।

नर्मदा का जो विशाल रूप आप देखते है, वह इन सहायक नदियों की ही देन है, इसी लिए नर्मदा की सहायक नदियों का संरक्षण बहुत आवश्यक है।

नर्मदा की सहायक नदियां यदि दम तोड़ देंगी तो नर्मदा को बचाना मुश्किल साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं