ग्राम कोटवार बनेंगे अब जवान, प्रशिक्षण शुरू, रायसेन जिले में कवायद प्रारंभ
रायसेन/उदयपुरा:- 13 फरवरी2021-(गिरजेश साहू)- कानून व्यवस्था को सुचारू रूप देने में ग्राम कोटवार एक अहम भूमिका निभाते है, रायसेन जिला प्रशासन अब इन ग्राम कोटवारों को होमगार्ड्स की भांति सशक्त और अनुशासित बनाने की कवायद में जुट गया है।
रायसेन जिले के बेगमगंज में कोटवार दल को होमगार्ड की तरह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, सभी कोटवार वर्दी और बल्लम के साथ प्रशिक्षण में शामिल हुए।
कोटवारों के दल को होमगार्ड जवान विक्रम ठाकुर द्वारा परेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण उपरांत सभी कोटवार सैनिक की तरह अनुभूति कर उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज दिखे।
एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया कि संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर कोटवारों को प्रशासन और ग्रामीणों के बीच में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में स्थापित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कोटवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 फरवरी को कोटवार समस्या निवारण शिविर भी लगाया जा रहा है।
जिसमें कोटवारों का स्वास्थ्य परीक्षण, सेवा भूमि संबंधी, कोटवारों को केसीसी उपलब्ध कराने और राजस्व तथा अन्य कार्यो में उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार आनन्द जैन भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं