धनककड़ी पंचायत में बिना परमिशन चल रहा अवैध उत्खनन का खेल, खनिज विभाग ने भी माना, गलत हुआ है खनन
सिवनी/धूमा:- 03 फरवरी 2021 (दुर्गेश पांडेय)- एक ओर जहाँ मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से कह रहे है, कि भूमाफिया एवं अतिक्रमणकारियों को 10 फुट नीचे जमीन में गाड़ देंगे, पर कार्यवाही के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी केवल खाना पूर्ति करते नजर आ रहे है।
बात करें ग्राम पंचायत धनककड़ी की जो अब विवादों का पर्याय वन चुकी है, अगर कार्यवाही की बात करें तो ग्राम पंचायत धनककड़ी में भ्रष्टाचार के एक मामले में ग्राम रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है, फिर भी भ्रष्टाचार है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ग्राम पंचायत धनककड़ी में मनरेगा से बन रही ग्रेवल रोड जिसकी निर्माण लागत करीब पच्चीस से सत्ताईस लाख रुपये बताई जा रही है, ग्रेवल रोड निर्माण में राजस्व से अनुमति लिए बिना पंचायत द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
ग्राम सरपंच अशिक्षित होने के कारण सरपंच पुत्र संतोष उनके, जो कि पेशे से शासकीय शिक्षक है, वही पूरी ग्राम पंचायत का कार्यभार संभाले हुए हैं, एवं रोजगार सहायक ओंकार झारिया, सचिव प्रह्लाद डेहरिया के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी धूमा को इस बाबद सूचना भी दी गयी थी, और पुलिस द्वारा 6 ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन को जप्त कर धूमा थाना भी लाया गया था।
जब इस विषय में सचिव से बात की गई, तो उन्होंने बताया की हमारे द्वारा किसी प्रकार की कोई भी खनन को लेकर परमिशन नहीं ली गई।
वही जनपद के वरिष्ठ अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए, और पंचायत को खनन के अधिकार होने की बात कह रहे है, जबकि खनिज विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर बात करने पर उनका कहना है कि पंचायत को उत्खनन का कोई अधिकार नहीं है।
अब सवाल यह उठता है, की इतना सब कुछ होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्यवाही न किया जाना कही न कही पंचायत और अधिकारियों के बीच साठ गांठ को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं