Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साईंखेड़ा में नसबंदी ऑपरेशन कराने आईं महिलाएं करती रही डॉक्टर का इंतजार


12 घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर, 150 महिलाओं में से सिर्फ 47 के हुए ऑपरेशन

नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 15 दिसम्बर 2020 (सचिन जोशी)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेडा में नसबंदी ऑपरेशन कराने महिलाएं सुबह 8:00 बजे से इंतजार करती रही वहीं रात में 8:00 बजे डॉक्टर आए

साईंखेड़ा बिगत दिबस  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 47 महिलाओं का ऑपरेशन हुआ।

वहीं महिलाओं ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लगातार महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आती रही, जिनके साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी थे।


   डॉक्टर का इंतजार करते करते पूरा दिन निकल गया, लेकिन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर नहीं आए। काफी इंतजार के बाद रात 8:00 बजे सिविल सर्जन डॉक्टर शिव आए। अस्पताल में लगभग डेढ़ सौ महिलाएं ऑपरेशन कराने आई थी, और उनके साथ बच्चे भी थे जो भूखे प्यासे ठंड में ठिठुरते हुए पूरे दिन डॉक्टर का इंतजार करते रहे।

    हमारे साईंखेड़ा प्रतिनिधि ने अस्पताल जाकर महिलाओं से जानकारी ली उसके बाद सीएमएचओ पीसी आनंद से फोन पर चर्चा की तो डॉक्टर ने बताया कि जिले में मात्र एक ही सर्जन है, जिनको जिले के सभी अस्पतालों में ऑपरेशन करना पड़ता है, इस कारण देर हो जाती है।

सवाल यह उठता है कि जब सर्जन ही नहीं है तो अनेकों जगह शिविर क्यों लगाए जाते हैं, अलग अलग अस्पतालों में अलग अलग दिन शिविर आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि महिलाओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं