कृषि कानून के विरोध में किसानों ने इंदौर इच्छापुर हाइवे पर किया चक्काजाम
खंडवा:- 15 दिसम्बर 2020 (चंद्रशेखर महाजन)- केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों में संसोधन, रुकी हुई मुआवजा राशि, बीमा व अन्य मुद्दों को लेकर आक्रोशित किसानों ने इंदौर इच्छापुर हाइवे पर किया चक्काजाम।
कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में चल रहे आंदोलन के समर्थन, ओर स्थानीय मुद्दों को लेकर, भारतीय किसान संघ द्वारा इंदौर इच्छापुर हाइवे स्थित छैगांव माखन तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
जिससे लगभग 20 मिनट तक सड़क मार्ग पर चक्काजाम की स्थिति बनी रही, प्रदर्शन में खण्डवा बुरहानपुर ओर खरगोन जिले के सैकड़ों किसान शामिल हुए।
चक्काजाम से पहले कृषि उपज मंडी छैगांव माखन में एक सभा का आयोजन किया गया, जहाँ से तिराहे तक रैली निकाली गई, तत्पश्चात इंदौर इच्छापुर हाइवे पर खण्डवा कलेक्टर अनय द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
देशभर में हो रहे किसान आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा, सैकड़ों पुलिसकर्मी प्रदर्शन स्थल पर तैनात रहे, पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर वाहनों को निकालने की व्यवस्था भी की थी, इस चक्काजाम में किसानों की संख्या कम नजर आई।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धरमचंद पटेल ने बताया कि इंदौर कमिश्नर के द्वारा संघ के पदाधिकारियों को अपनी बात रखने के लिए इंदौर बुलाया है।
चक्काजाम को देखते हुए पुलिस विभाग के खरगोन रेंज के डीआईजी तिलक सिंह पूरे समय प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं