धनककडी गांव के दो फरार आरोपियों को धूमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश,भेजे गए जेल
सिवनी/धूमा:- 21 नवम्बर2020 (दुर्गेश पांडेय)- सिवनी जिले के धूमा थाना अंतर्गत धनककडी गांव में विगत सप्ताह की 15 तारीख को रात्रि में दो पक्षो में हुए आपसी विवाद के दो आरोपी ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। जिन्हें धूमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
धूमा थाना प्रभारी मुन्नालाल राहंगडाले ने बताया कि धनककडी निवासी दुर्गेश रजक को गांव के ही आकाश चक्रवर्ती और जागेश्वर चक्रवर्ती ने आपसी विवाद में चाकू से हमला कर फरार हो गए थे जिनकी रिपोर्ट थाना धूमा में अपराध क्रमांक ३३१/२० धारा 307 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जिनकी सूचना मुखबिर से मिलते ही आज उक्त फरार दोनों आरोपियों को धूमा पुलिस ने
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय लखनादौन में पेश किया जहा से उक्त दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में धूमा पुलिस टीम के एएसआई राजेश दुबे, प्रधान आरक्षक गोविंद मरावी, आरक्षक दिलराज मुरापे का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं