नरसिंहपुर उपायुक्त ने किया साईंखेड़ा विकासखंड का दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा
नरसिंहपुर/गाडरवारा:- 21 नवम्बर 2020 (सचिन जोशी)विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल से उपायुक्त डॉ लक्ष्मी दुबे ने गुरुवार को 2 दिनी नरसिंहपुर जिले के भ्रमण के तहत साईंखेड़ा विकासखण्ड के तहत ग्राम झिकोली, निमावर एवं रम्पुरा , पिपरिया कलां, टेकापार, गरधा में जाकर शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं का जायजा लिया । उन्होंने पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो के अवलोकन के साथ गौ शालाओं के संचालन एवं विधार्थियो को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है की उपायुक्त डॉ लक्ष्मी दुबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के अनुश्रवण हेतु नरसिंहपुर जिले का दायित्व सौंपा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वह 21 नवम्बर तक जिले के अन्य विकासखण्ड के ग्रामो का भी भ्रमण करेंगी।अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी अनिल पटैल, जनपद सीईओ भाई जी ठाकुर, बीईओ डीके चतुर्वेदी, बीआरसी चन्दन शर्मा, प्रदीप शर्मा , बीएसी मनीराम मेहरा, योगेंद्र झारिया, प्रशान्त राय, प्रभात रूसिया सहित अन्य उपस्थित रहे। ब्यूरो रिपोर्ट सचिन जोशी
कोई टिप्पणी नहीं