Breaking News

साईंखेड़ा के झाझनखेड़ा में खुदाई में मिल रहे 400 बर्ष पुराने प्राचीन सिक्के, लोगों की भीड़ जमा, प्रशासन मोजूद



नरसिंहपुर/साईंखेड़ा:- 19 नवम्बर 2020 (सचिन जोशी)- खुदाई में सेकड़ों बर्ष पुराने प्राचीन सिक्के मिलने से ग्रामीण मिटटी खोदने में जुट गए है l 


नरसिंहपुर जिले की जनपद पंचायत साईंखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झाझनखेड़ा में गौशाला बनाने का काम प्रगति पर है, जिसकी खुदाई में लगभग 400 साल पुराने सिक्के मिल रहे हैl 


खुदाई में सिक्के मिलने की खबर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी,और ग्रामीण फावड़ा कुदाल लेकर सिक्के निकालने निकल पड़े l 

ग्रामीणों द्वारा सिक्के खोदने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे, और खुदाई में मिल रहे सिक्कों का जायजा लिया l  



कोई टिप्पणी नहीं