Breaking News

रायसेन/उदयपुरा - कौन सुने फरियाद, कीचड़ से सनी भ्रष्टाचार की सड़क का दंश झेलते ग्रामीण


रायसेन/उदयपूरा - (डालचंद लोधी)- न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है । ख़बर आ रही है रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की तहसील देवरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केकड़ा से जहाँ, तीन लाख की सीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।  ग्रामीण बबलू कुमार लोधी ने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन को बताया की पंचायत को आवेदन देकर अवगत कराया गया और सचिव साहब को भी बोला लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

 अब आलम यह है कि मोहल्ले के लोग भी इस कीचड़ भरी सड़क पर गोवर कचड़ा आदि डालते हैं, जिससे आए दिन विवाद होता रहता है ।

वहीं एक अन्य ग्रामीण पवन लोधी ने बताया कि यहां नल जल योजना की जो पाइप लाइन डाली गई है जिसका पाइप टूटा होने के कारण सड़क पर पानी भरा हुआ है ।

 इसकी शिकायत सचिव, सरपंच, जनपद पंचायत उदयपुरा, तक की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।

वही कागजी हकीकत देखी जाए तो कागजों पर यह सड़क प्राथमिक शाला से लोकेश लोधी के मकान तक दर्शाई गई है, जो लगभग 300 मीटर से साडे 300 मीटर की सड़क है ।

ग्राम सरपंच संकर सिंह लोधी से पूछा गया कि इस सड़क की राशि निकल चुकी है, तो उन्होंने  बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है ।

 यदि राशि निकल चुकी है तो इसकी शिकायत करें मुझे इसकी जानकारी नहीं है ।

अब सवाल यह है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी करा दी गई है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, कीचड़ और गंदगी से सराबोर इस नरक रूपी सड़क पर चलते ग्रामीण भगवान भरोसे ही हैं । 

न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए डालचंद लोधी की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं