Breaking News

कांग्रेसी विधायक के गृह ग्राम में मचा पेयजल का हाहाकार, दो किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण


सिवनी/लखनादौन:- 21 सितंबर 2020 (सिवनी से दुर्गेश पाण्डेय के साथ लखनादौन से दिलीप यादव की रिपोर्ट)- 

कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह बाबा की छवि भले ही स्वच्छ हो, और भले ही वह मिलन सार ही क़यूँ न हों पर अपने ही ग्राम के लोगों की मूलभूत सुविधा मुहैया नही करा पाने के कारण उन्हें कभी कभी ग्राम वासियों से दो चार होना पड़ता है, जहाँ एक ओर पूरा  जिला भारी बारिश के चलते बाढ़ और अतिवृष्टि से परेशान रहा वहीं  दूसरी ओर सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा की ग्राम पंचायत एवम कांग्रेस विधायक के गृह ग्राम घूरवाड़ा, पीने के पानी से महरूम है, न यहां नलजल योजना संचालित है और न ही कोई  टैंकर की व्यवस्था, एक बोर है तो वह भी ऐसा कि खुले कुएं में मशीन डाल कर इति श्री कर ली,  ऐसे में ग्राम वासी जाए तो कहां जाए,तो मजबूरी में ग्राम  से दो किमी दूर स्थित हेंण्डपम्प से पानी ढोने को मजबूर हो चले है और ऐसे में क्या बच्चे और और क्या बूढ़े, सभी सुबह से शाम तक पीने के पानी को पाने की जद्दोजहद में लग जाते है, और विधायक जी ऐसे, कि उन्हें अपने ग्राम के ग्रामीणों की समस्या को छोड़कर सारे जहां की चिंता,

  अब आप अंदाजा लगाइए कि जब भरी बरसात में पीने के पानी के लिए गांव से दो किमी दूर जाना पड़ता है तो गर्मी और ठंडी के दिनों में तो सोच कर हैरानी होती है,ऐसा नही है कि विधायक जी ने अपने गृह ग्राम में विकास के कार्य नही कराए है,2017 में आपके द्वारा 12 लाख की लागत से बच्चो के खेलने के लिए गार्डन का निर्माण कराया गया है, और वो भी ऐसा कि आप भी देखते रह जाएंगे, गार्डन में न तो झूलों का पता है और न ही कुर्सियों का, 

अब सवाल ये उठता है कि आखिर विधायक जी को अपने ही गाँव की चिंता क्यों नही, कही ये दिया तले अंधेरा वाली कहावत तो चरितार्थ नही कर रहे, 

बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद विधायक जी को अपने ग्रामवासियों का मर्म दिखाई देगा या नही या फिर वही ढांक के तीन पांत 

कोई टिप्पणी नहीं