Breaking News

कोरोना महामारी से लड़ाई में सामाजिक संगठन आ रहे आगे, सिवनी में लोगों को बांटे मास्क

सिवनी/ 30 मार्च (नरेश यादव)- कोरोना महामारी के संकट के बीच आधी दुनिया लॉक डाउन के कारण परेशान है, लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं।
सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में कई समाज सेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद करने आगे आ रहे हैं, सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत जुरतरा गांव मैं सुनील बंदेवार के नेतृत्व में लोगों को मास्क बांटे गए।
बंडोल थाना प्रभारी एम एल राहंगडाले बंडोल थाना स्टाफ सत्येंद्र उपाध्याय प्रधान आरक्षक, सखन सरेआम, वरिष्ट आरक्षक विनोद कुमार बघेल, मतीन खान एवं महिला आरक्षक मालती डेहरिया की उपस्थिति में लोगों को मास्क बांटने के साथ साथ कोरोना से बचाव के सम्बंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी है। उन्होंने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा का मूलमंत्र है।
थाना प्रभारी ने लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं