Breaking News

होम डिलेवरी पर सांसद कैलाश सोनी ने जताई असहमति, सुबिधा को बताया असफल

नरसिहपुर / 30 मार्च 2020 (आशीष दुबे)- टोटल लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किराना व सब्जी की आपूर्ति हेतु होम डिलेवरी सुविधा प्रारंभ की गई है। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने होम डिलेवरी सुविधा को असफल बताते हुए अन्य जिलों की भांति प्रतिदिन निश्चित समयावधि के लिए सब्जी और किराना दुकानें खोले जाने की जरूरत बतायी है। उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाना चाहिये। दुकानें खुलने पर लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए किराना व सब्जी दुकानों से अपनी जरूरत की वस्तुयें खरीद सकते है।
पूर्व में 26 मार्च को छह घंटे की छूट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि केवल एक दिन कुछ घंटों के लिए दुकानें खुली जिसके कारण लोग टूट पड़े किंतु यदि रोज दुकानें निश्चित समयावधि के लिए खुले तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। साथ ही इस दौरान जो दिशा निर्दे श का पालन न करें उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए आमजनों की जरूरतों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। किसानों को कीटनाशक, उर्वरक, हेतु व्यवहारिक व्यवस्थायें प्रदान करने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं