Breaking News

मुंबई - अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाज़ार गिरावट के साथ बंद

 


मुंबई - न्यूज़ एक्सप्रेस 18 - शेयर बाज़ार अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 39,200.42 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,584 पर खुला. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ.

रुपया शुरुवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के भाव पर खुली और कारोबार के अंत में 73.45 के स्तर पर थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.15 का ऊपरी स्तर और 73.55 का निचला स्तर देखा. रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था.


कोई टिप्पणी नहीं