Breaking News

होशंगाबाद - अनलॉक की स्थिति में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

होशंगाबाद - (अजय सिंह राजपूत ) - सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस से पिछले कई महीनों से जूझ रहा है. भारत में भी अन लॉक की स्थिति में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिली है.

                   भारत में कोरोना से निपटने के लिए लगातार कई दिनों तक लॉक डाउन जारी रखा गया अब लॉक डाउन की जगह अन लॉक की प्रक्रिया चल रही है और इस स्थिति में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में ख़ासा इजाफा देखने को मिल रहा है.

                 होशंगाबाद जिले में भी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अन लॉक शुरू होने के बाद लगातार मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार मरीजों की जाँच भोपाल और इटारसी में की जा रही है. होशंगाबाद के बीटीआई स्थित ज्ञानोदय विधालय को कोविड सेंटर बनाया हुआ है, जहाँ मरीजों का उपचार किया जा रहा है. पिछले दिनों यहाँ भोजन में अनियमितता की शिकायत सामने आई थी और भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गए थे.

                                    कोरोना काल में अन लॉक की स्थिति में बाज़ार खुल रहे हैं दुकाने खुलने का समय सुबह ८ बजे से रात ८ बजे तक निर्धारित किया गया है. लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग मास्क का उपयोग नहीं आर रहे और कई जगह सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ती देखि जा सकती हैं.

                                  बहरहाल शासन प्रशासन अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है परन्तु लोगों को खुद जागरूक होकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.

इनका कहना है -

डॉ सुधीर जैसानी - सी. एम. एच. ओ. - होशंगाबाद -  बीटीआई में कोविड सेंटर बनाया गया है जहाँ लोगों का उपचार किया जा रहा है, भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाना गलत है, भोजन तहसीलदार और एसडीएम द्वारा चेक किया जाता है वहां मरीजों को अच्चा भोजन दिया जा रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं