नरसिंहपुर/ 20 अगस्त 2020 (आशीष दुबे)- मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के हित मे लिए गए ऐतिहासिक फैसले का भारतीय जनता युवा मोर्चा नरसिंहपुर ने स्वागत किया है।
शिवराज सरकार ने हाल ही में फैसला लिया है कि अब प्रदेश में सरकारी नोकरियां सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी।
इस फैसले का भारतीय युवा मोर्चा ने स्वागत करते हुए आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी, और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अभिलाष पांडे का अभिनंदन सहित आभार व्यक्त कर महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत नेमा ने कहा कि निश्चित ही मध्य प्रदेश के नौजवानों के जीवन स्तर को सुधारने में यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेसी कमलनाथ सरकार द्वारा 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ते की कागजी घोषणाएं कर युवाओं से वादाखिलाफी की गई थी, वहीं शिवराज सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश का युवा निश्चित रूप से लाभान्वित होगा ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नोकरियों में सिर्फ मध्यप्रदेश के युवा वर्ग के लिए आरक्षित करने हेतु कानूनी प्रावधान किये जाने की घोषणा की गई है।
भाजयुमो नरसिंहपुर मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि इस निर्णय से जहां प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के व्यापक स्तर पर अवसर मिलेंगे, वही प्रतिभा पलायन भी रुकेगा ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिवराज सरकार का निर्णय प्रदेश में प्रदेश के युवाओं को ही मिलेंगी नोकरियां, भाजयुमो ने किया स्वागत
Reviewed by newsexpress18
on
5:47 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं