उदयपुरा विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजली के खुले तारों की चपेट में आने से दो गायों की मौत
एक और ग्राम के अधिकतर ट्रांसफार्मर जले हुए है, जिससे लोग अंधेरे में जीने मजबूर है, वहीं कुछ लोग दूसरे ट्रांसफार्मर से लाइन खींचकर लाइट जला रहे है।
गांव के बाहर लगे एक ट्रांसफार्मर के खुले तारों की चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी, वहीं मृत गायों को नोचकर खाने आये एक सियार की भी करेंट लगने से मौत हो गयी।
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा इन मूक जानवरों को उठाना पड़ रहा है, ग्रामीण कहते है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
आलम यह है कि अब शिकायत करने जाने पर कभी अधिकारी नहीं मिलते, वहीं फोन लगाने पर अधिकारी फोन ही नहीं उठाते।
बात करें हादसे वाली जगह की तो वहां जिस ट्रांसफार्मर से यह हादसा हुआ, वहां ट्रांसफार्मर के खुले तार किसी बड़ी घटना को न्योता देते दिखाई देते है। ट्रांसफार्मर से निकली केबल जमीन पर पड़ी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं