उदयपुरा के बोरास नर्मदा घाट पर युवक की हाथ पैर बंधी लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच
रायसेन/उदयपुरा:- 02 अगस्त 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरास घाट पर नर्मदा में एक व्यक्ति की हाथ पैर बंधी लाश तैरती मिली है।
हाथ पैर बंधी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,
उदयपुरा पुलिस के अनुसार व्यक्ति की उम्र लगभग 35 से 40 बर्ष है, पुलिस के अनुसार लाश 3 से 4 दिन पुरानी प्रतीत होती है।
व्यक्ति लाल कलर का चड्डा पहने हुए है, युवक के हाथ पर दिल के आकार के बीच विकास लिखा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ पैर काले कलर की नायलोन की रस्सी से बंधे हुए थे।
हाथ पैर बंधी लाश की गुत्थी से अभी पर्दा उठाने बाकी है, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उदयपुरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक के बारे में पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है।
युवक का शव नर्मदा में कैसे और कहां से आया, युवक को किसी ने मारकर नदी में फेंका या कोई और वजह है अभी जल्दबाजी होगी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने एक मोबाइल नंबर 9425009867 जारी किया है, जिस किसी को भी इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो इस नंबर पर सम्पर्क कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं