Breaking News

लॉक डाउन ने छीनी बाजारों की रौनक, व्यापारियों के मुरझाए चेहरे

उदयपुरा/ 01 अगस्त 2020 (डालचंद लोधी)- सावन माह में प्रति बर्ष पंद्रह दिन पूर्व से ही रक्षाबंधन की तैयारियां प्रारम्भ हो जाती थी, रंगबिरंगी राखियों से बाजार गुलजार रहता था, बाजार में इतनी भीड़ रहती थी कि निकलना भी मुश्किल होता था।
लेकिन इस बर्ष कोरोना महामारी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
राखी कारोबारियों में मायूसी है, जहां व्यापारी लाखों रुपए का कारोबार करता था, आज बाजार सूने होने से व्यापारियों के चेहरे मुरझाए हुए है। 
प्रशासन द्वारा राय सेन जिले के बॉड़ी बरेली, खरगोन, उदयपुरा मैं 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया गया है,  इस महीने मैं पड़ने बाले त्योहार रक्षाबंधन, ईद, लोग घरों में रहकर ही मनाएंगे।
प्रतिबर्ष रक्षाबंधन पर बाजारों में जहां पैर रखने की जगह नहीं होती तो वहीं इस बर्ष बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ऐसे छोटे व्यापारी जो बाजार मे हाथठेले पर राखी, नारियल, बताशे, सोहन पपडी आदि की दुकान लगाकर अपनी गुजर बसर करते थे, उनको रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं