Breaking News

पद के मद में चूर विद्युत विभाग के प्रोग्रामर ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा, सिवनी के बंडोल का मामला

सिवनी/लखनादौन- 01 अगस्त 2020 (दुर्गेश पान्डेय)- पद के पॉवर में चूर विद्युत विभाग के प्रोग्रामर ने टोल बूथ के कर्मचारी को दिखाई दबंगई। टोल टैक्स नहीं देने को लेकर हुआ विवाद।
सिवनी मार्ग पर बंडोल के पास अलोनिया टोल प्लाजा से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी कार्यपालन अभियंता, डी साहब की गाड़ी में सवार, प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता पद के मद में चूर बिना टोल चुकाए जाना चाहते थे।
लेकिन टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें जाने से रोक दिया, जिससे तिलमिलाए प्रोग्रामर महोदय ने टोल प्लाजा की बिद्युत सप्लाई काट देने कि धमकी तक दे डाली।
प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता टोल कर्मियों से बहस करते हुए कहते हैं कि यह मध्यप्रदेश शासन की गाड़ी है आप इसे कैसे रोक सकते हो।
प्रोग्रामर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारी ही बिजली इस्तेमाल करते हो, लाइन काट देंगे फिर चक्कर काटते रहना, फिर हम बसूलेंगे टोल, हमसे टोल बसूलना काफी महंगा पड़ेगा।
अब सबाल यह उठता है कि उच्चाधिकारियों की गाड़ी क्या कोई भी कर्मचारी उपयोग कर सकता है, ओर अपनी दबंगई जहा चाहे वहा दिखा सकता है।
यदि जिस अधिकारी को गाड़ी बिभाग द्वारा दी गयी है, यदि उसके अलावा अन्य कोई उस वाहन का उपयोग करता है तो उसे गाड़ी का टोल चुकाना होगा, क्या पद के मद में चूर अधिकारियों को इतना भी नहीं मालूम।
जब इस मामले को लेकर प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा, कि वो डी साहब के आदेशानुसार मीटिंग अटेंड करने सिवनी उनकी ही गाड़ी से गए हुए थे, लोटते समय टोलकर्मी द्वारा मेरे साथ बदतमीजी की गई, अंत में मेने टोल भी चुकाया।

क्या हजारो रुपये कमाने बाले इन अधिकारियों के पास टोल देने के पैसे भी नही या फिर विभाग के पावर के घमंड में इतना चूर हो चुके है कि कही भी दबंगई दिखाने लगते है। 
वही जब एमपीईबी के उच्चाधिकारी कनिष्ठ अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी को मीटिंग में भेजा था, और इस प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने ने भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हालांकि उच्चाधिकारी द्वारा दबंग प्रोग्रामर मुक्तेश गुप्ता को बचाने की कोशिश की जा रही है।
सवाल उठना लाजिमी है जब उच्च अधिकारी ही ऐसी गलतियो पर पर्दा डालेंगे तो कार्यबाही कोन करेगा, और दोबारा ये दबंग अधिकारी किसी ओर को अपना पावर दिखाने को तैयार रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं