Breaking News

सरपंच सचिव की कारगुजारी मृतक के नाम से पीएम आवास स्वीकृत, गोटेगांव के चंदली का मामला

नरसिंहपुर/गोटेगांव-(आशीष दुबे)- फर्जीवाड़ा करना अब आम बात हो गई है, फर्जीवाड़ा करने में सरपंच सचिव भी अब निपुण होते जा रहे हैं।
ऐसे ही एक फर्जीवाड़े का मामला नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदली से सामने आया है।
यहां एक मृत व्यक्ति के नाम से पीएम आवास योजना के तहत लिस्ट मैं नाम जोड़कर पैसे निकालने का फर्जीवाड़ा हुआ है।
सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए ग्राम के अजेंद्र सिंह राजपूत पिता महेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम चंदली द्वारा शिकायत की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि मेरे पिताजी स्वर्गीय महेंद्र सिंह राजपूत आत्मज साहिब सिंह राजपूत जिनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव की मिलीभगत से फर्जी तरीके से आवास स्वीकृत किया गया है।
यही नहीं आवास की पहली किस्त 25000 रुपये मृतक के खाते से निकाल भी लिए गए हैं।
फर्जीवाड़े की जानकारी लगने के बाद मृतक के पुत्र अजेंद्र सिंह राजपूत ने नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर एवं गोटेगांव जनपद सीईओ, गोटेगांव अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी गोटेगांव से शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए और मृत व्यक्ति के नाम से पैसे निकाल कर खाने वाले दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं