Breaking News

होशंगाबाद - सख्त लॉक डाउन के साये में त्यौहार मनाने को मज़बूर हैं लोग


होशंगाबाद - (अजयसिंह राजपूत & शेख़ जावेद) - न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है । खबर होशंगाबाद से जहां 1 अगस्त से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है ।
सख्त लॉकडाउन के साए में लोग साल में एक बार आने वाले त्योहारों को मनाने के लिए मज़बूर हैं, और घरों में ही त्यौहार मनाए जा रहे हैं ।
 बता दें कि ईद और रक्षाबंधन दोनों त्यौहार लॉक डाउन के साए में ही मनाए जा रहे हैं ।
 शनिवार को ईद का त्यौहार भी घरों में रहकर मनाया गया और घरों में नमाज अदा की गई ।
अब सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाना है त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने लाक डाउन लगाया हुआ है। पुलिस के द्वारा आज कुछ विशेष सख्ती देखी जा रही है । लोगों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की जा रही है और कई जगह डंडे का प्रयोग भी किया जा रहा है ।
होशंगाबाद विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन को बताया कि प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार फल और सब्जी हाथठेले द्वारा गली मोहल्लों में बेची जा सकती है, मिठाइयों के बारे में प्रशासन का निर्णय है कि केवल होम डिलीवरी से ही मिठाईयां पहुंच सकती है । उन्होंने कहा कि बहनें बाइक पर राखी बांधने जा सकती हैं । ऑटो एवं फोरवीलर की अनुमति नही होगी ।
 व्यापारी संघ ने लॉकडाउन में कुछ रियायत की मांग की थी, परंतु प्रशासन ने उस मांग को ठुकरा दिया है ।अब पूरे 4 दिन लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा ।
 रक्षाबंधन के दिन सुबह कुछ समय के लिए बहनों को मोटरसाइकिल से राखी बांधने जाने की छूट की खबरें मिल रही हैं, इस बारे में अब कल ही देखा जाएगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की छूट दी जाती है या सख्ती दिखाई जाती है । बहरहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन चल रहा है । संक्रमण की चेन को तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं इसके बावजूद कोरोना बहुत तेज़ी से अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है । 

होशंगाबाद के आसपास के जिले सीहोर और हरदा में काफ़ी रियायतें दी गई हैं परंतु होशंगाबाद में सख्ती से लॉक डाउन चल रहा है ।

शेख़ जावेद के साथ अजय सिंह राजपूत,   न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन,
होशंगाबाद

कोई टिप्पणी नहीं