Breaking News

होशंगाबाद - रक्षाबंधन पर विशेष मुहूर्त एवं महासंयोग में बांधे रक्षा सूत्र


होशंगाबाद - ( मनमोहन राजपूत ) -  इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन श्रवण नक्षत्र में पड़ रहा है,  यह बहुत ही शुभ संयोग है , 3 अगस्त को सुबह 6:04 से रात्रि 9:29 तक अमृत योग रहेगा तथा
 पूर्णिमा तिथि आरंभ 2 अगस्त रात्रि 9:29 से 3 अगस्त रात्रि 9:27 तक रहेगी,

भद्रा काल 2 अगस्त रविवार  रात्रि 9:29 से 3 अगस्त सोमवार सुबह 9:26 तक रहेगा ।

भद्रा काल में रक्षा सूत्र बंधन तथा कोई भी अन्य शुभ कार्य वर्जित होता है ।

सावन सोमवार, श्रवण नक्षत्र और अमृत योग का महासंयोग इस पावन त्यौहार को अति शुभ बनाता है और उत्तम फलों की सृष्टि करता है ।

रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त -

 3 अगस्त सोमवार को सुबह 9:30 से 10:55 मि,  दोपहर 12:07 से 12:59 मि, दोपहर 02:11 मि से शाम 08:28 मि तक रहेगा..

एस्ट्रोलॉजर  एवं वास्तविद
     मनमोहन राजपूत

कोई टिप्पणी नहीं