11 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी धूमा पुलिस की गिरफ्त में, न्यायालय में पेश
सिवनी/धूमा:- दुर्गेश पाण्डेय- पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा आरोपियों की धरपकड़ अभियान में धूमा पुलिस ने दो स्थाई वारंटी अपराधियों को धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि यह दोनों अपराधी पिछले 11 बर्षों से पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे, लेकिन कहाबत है बकरे की मां कब तक खेर मनाएगी, इस पूरे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, एसडीओपी लखनादौन आर एन परतेती के कुशल मार्गदर्शन पर थाना पुलिस प्रभारी एम. एल. रांगढाले द्वारा स्थाई वारंटी की पतासाजी कर पकड़ने में सफलता हासिल की।
पकड़े गए आरोपियों में सुनील पिता सुम्मीलाल गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी गौरतला थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर जो बर्ष 2014 से धारा 304 ए के मामले से फरार चल रहा था, वहीं दूसरा आरोपी अरविंद पिता गोविंद गौतम उम्र 26 बर्ष निवासी शिक्षक कॉलोनी छिंदवाड़ा जो बर्ष 2009 से धारा 279, 337, 338, आईपीसी के मामले से फरार चल रहा था, गिरफ्तारी के बाद इन दोनों स्थाई वारंटियों को न्यायालय पेश किया है।
बताया जा रहा है कि यह दोनों अपराधी पिछले 11 बर्षों से पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे, लेकिन कहाबत है बकरे की मां कब तक खेर मनाएगी, इस पूरे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, एसडीओपी लखनादौन आर एन परतेती के कुशल मार्गदर्शन पर थाना पुलिस प्रभारी एम. एल. रांगढाले द्वारा स्थाई वारंटी की पतासाजी कर पकड़ने में सफलता हासिल की।
पकड़े गए आरोपियों में सुनील पिता सुम्मीलाल गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी गौरतला थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर जो बर्ष 2014 से धारा 304 ए के मामले से फरार चल रहा था, वहीं दूसरा आरोपी अरविंद पिता गोविंद गौतम उम्र 26 बर्ष निवासी शिक्षक कॉलोनी छिंदवाड़ा जो बर्ष 2009 से धारा 279, 337, 338, आईपीसी के मामले से फरार चल रहा था, गिरफ्तारी के बाद इन दोनों स्थाई वारंटियों को न्यायालय पेश किया है।
कोई टिप्पणी नहीं