Breaking News

देवरी थाना प्रभारी ने किया नयाखेड़ा ग्राम का दौरा, ग्रामीणों का जाना हाल

उदयपुरा/ 27 जुलाई 2020 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले के देवरी थाना प्रभारी पल्लवी गौर ने किया ग्राम नयाखेड़ा का भ्रमण।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी लगातार आम जनों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं, मगर लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।
इसी के चलते रविवार को देवरी थाना प्रभारी पल्लवी गौर ने पुलिस बल के साथ ग्राम नयाखेड़ा का दौरा किया, ग्राम नयाखेड़ा में मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए खेरापति मोहल्ला, साहू मोहल्ला और राम जानकी मंदिर के साथ पंचायत भवन का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी ने न्यूज एक्सप्रेस एटीन संवाददाता डालचंद लोधी से चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम नयाखेड़ा में पुलिस प्रशासन की टीम के साथ भ्रमण किया गया है।
जिसमें हम और हमारे स्टाफ द्वारा गांव के उपसरपंच भगवान सिंह लोधी, रोजगार सहायक सचिव अशोक रघुवंशी, वर्तमान सरपंच मुन्ना लाल लोधी तथा पूर्व सरपंच तुलसीराम मुकद्दम तथा चौकीदार मनोज कुमार मेहरा से मुलाकात की।
ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया कि यहां पर कोई अवैधानिक कार्य तो नहीं चल रहे हैं।
थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि यदि कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, सभी को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, और मास्क के उपयोग की ग्रामीणों से अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं