Breaking News

ओबेदुल्लागंज - बिजली कटौती से परेशान किसानों की चेतावनी

रायसेन - (सत्येंद्र पांडे) -ओबेदुल्लागंज के समीवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में  विगत कई दिनों से रोजाना लगभग सात से आठ घंटे बिजली की कटौती हो रही है।  24 घँटे की लाईट उपलब्ध होने के बाबजूद वितरण में नियमित कटौती की जा रही है जिसके फलस्वरूप  खेतों में कृषि कार्य हेतु भी बिजली आपूर्ती 10 घंटे की जगह पाँच से छः घँटे के आस पास हो रही हैं। इस कटौती युक्त आपूर्ति में भी वोल्टेज की पर्याप्तता नहीं है। जिससे कृषि संबंधी कार्यों में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी संबंध में आज कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश सचिव श्री परेश नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने ओबेदुल्लागंज विद्युत विभाग के मुख्य अधिकारी श्री वर्मा जी से मुलाकात की और लिखित ज्ञापन भी दिया। जिसका माध्यम से उन्हे विद्युत कटौती से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया और शीघ्र सुधार हेतु  निवेदन किया गया है। श्री परेश नागर ने ज्ञापन की जानकारी देते हुए यह भी कहा यदि समस्या के निराकरण हेतु विभाग द्वारा आवश्यक कदम शीघ्र नहीं उठाये जाते हैं तो क्षेत्र के किसान  विद्युत मण्डल कार्यालय का घेराव करने पर विवश होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं