रायसेन/ओबेदुल्लागंज- शबद कीर्तन अर्थात संतों की बानी, निर्गुण गायन की एक विधा
रायसेन/ओबेदुल्लागंज-( सत्येंद्र पांडे) - शबद कीर्तन अर्थात संतों की बानी जिसे गाने और सुनने से अनंत आत्मीय शांति की अनुभूति होती है।
निर्गुण गायन की इस विधा में अपने आराध्य की अर्चना पंजाबी भाषा में विशिष्ट अनुभूति प्रदान करती है।
इन दिनों इसी शबद गायन से सुसज्जित एक वीडियो सोशल मीडिया काफी प्रसिद्धि अर्जित कर रहा है। इस वीडियों में आवाज व छायांकन नवोदित श्रीमति हरप्रीत कौर "बिट्टू रानी" की है। श्रीमति हरप्रीत कौर रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष है और एक सरल समाजसेवी व कुशल वक्ता के रूप में अपनी पहचान रखती हैं।
उनका शबद गायन और वीडियो संयोजन का यह पहला प्रयास है जिसका श्रेय वह अपनी रुचि और परिवार के सहयोग को देतीं हैं।
प्रस्तुत है इस नव प्रयास और भविष्य की योजनाओं के विषय में श्रीमति हरप्रीत कौर जी से विस्तृत बातचीत -
कोई टिप्पणी नहीं