सिवनी - पुलिस ने किया 20 लाख का सोना चांदी जब्त
सिवनी - (नरेश यादव & दुर्गेश पांडे) - खबर आ रही है सिवनी से जहां मथुरा के एक व्यक्ति से पुलिस ने पकड़ा 20 लाख का सोना चांदी ।
सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने, शहर के सुनारी मोहल्ला में दबिश देकर, डिजायर वाहन क्रमांक एमपी 49 सी 2379 में, अवैध रूप से सात किलो सोना एवम लगभग आधा किलोग्राम चांदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार बरामद किया गए सोना चांदी की कीमत 20 लाख रुपये के लगभग है।
एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिवनी शहर के सुनारी मोहल्ला में कोई व्यक्ति अवैध सोना और चांदी लेकर आया है। खबर मिलते ही कोतवाली टीआई महादेव नागोंतिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा,एवम आरक्षक रवि धुर्वे द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर,
मुखबिर के बताए गए वाहन की तलाशी ली गई ।
वाहन में मौजूद मथुरा के राजेश गुप्ता पिता बालकिशन गुप्ता उम्र 50 साल से सात किलो सोने के जेवरात ओर आधा किलो चांदी के जेवरात बरामद किए है। पूछताछ के दौरान राजेश गुप्ता जेवरात से सम्बंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाए।
नरेश यादव के साथ दुर्गेश पांडे न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन सिवनी
कोई टिप्पणी नहीं