ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु रायसेन जिले के देवरी थाना में समस्या निवारण शिविर सम्पन्न
देवरी थाना प्रांगण में आयोजित शिविर में थाना से सबंधित 11 एवम अन्य 10 मामलों का त्वरित निदान किया गया।
थाना प्रभारी पल्लवी गौर ने बताया कि प्रशासन और एसपी महोदय की एक बहुत अच्छी पहल है, जिससे लोगों की समस्याओं का थाना में ही निदान हो रहा है।
ज्ञातव्य हो कि थानों में सबसे अधिक चिटफंड द्वारा ठगी, अवैध रेत उत्खनन, भू माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं अन्य प्रकार के सैकड़ों मामले आये दिन दर्ज होते रहते है।
यह बात अलग है कि इनमें से अधिकतर मामलों में कार्यवाही नहीं हो पाती इसे प्रशासन की कमजोरी या मजबूरी कुछ भी कहा जा सकता है।
बहरहाल थाना प्रभारी की यह अच्छी पहल है, अब देखना होगा की महोदया द्वारा आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहती है, या यह भी हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और साबित होते है।
शिविर में विभिन्न विभागों के सभी प्रकार की शिकायतों का निराकरण थाना, राजस्व विभाग, बिजली विभाग की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया, कुछ मामले जो न्यायालय में लंवित है उन्हें छोड़कर वाकी मामलों का त्वरित निदान किया गया।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि थाना प्रभारी पल्लवी गौर के आने के बाद क्षेत्र में शांति का माहौल है, थाना प्रभारी गौर का कहना है कि महिलाओं पर अत्याचार, बाल मजदूरी, अबैध रेत उत्खनन, अवैध शराब जुआ खिलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसी कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
इस अवसर पर थाना प्रभारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि रविंद्र रघुवंशी, राजस्व विभाग से विनोद विश्वकर्मा, घनश्याम लोधी, पत्रकार अबधेश गुप्ता, राजेश कहार, कमर राणा आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं