Breaking News

होशंगाबाद - जिला कांग्रेस कार्यालय में दी गई शहीदों को श्रद्धांजली


होशंगाबाद - जिला ब्यूरो - (शेख़ जावेद) -  चीन के कायरता पूर्ण हमले में हमारे सेना के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं ।  जिससे आज देश की आंखें नम हैं, चाइना की हरकत से पूरा देश नाराज है । हमारे देश के 20 सैनिक इस हमले में शहीद हुए । होशंगाबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में आज इन सभी शहीदों को  श्रद्धांजलि दी गई  इस दौरान  मोमबत्ती जलाकर  2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को  श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की  ईश्वर शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की गई ।

                जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाना चाहिए और सरकार को इस और  उचित कदम उठाकर कार्यवाही करनी चाहिए ।

              कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी एन एल नायक, श्रीमति कुसुम तोमर , समाजसेवी श्रीमती नीरजा फौजदार, जिला कांग्रेस आई टी  सेल अध्यक्ष अक्षय दीक्षित, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष संदीप पाठक ,महासचिव लवलेश जैन, मयंक रजक,नारायण सराठे , कुसुम कहार , मनीषा , शिवानी राजपूत , सोनम मालवीय , आदि कार्यकर्ता शामिल रहे । सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया
                       

कोई टिप्पणी नहीं