Breaking News

नयाखेड़ा लोगों द्वारा उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, पंचायत बनी मूकदर्शक

उदयपुरा/ 18 जून 2020 (डालचंद लोधी)- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लोग तो हल्के में ले ही रहे है, वहीं शासन प्रशासन ने भी जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
इसकी एक बानगी देखने को मिली राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत नयाखेड़ा में, जहां लोग सोशल डिस्टेंस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
यहां तक कि बाहर से आये लगभग पचास से अधिक लोगों को ना तो कोरेण्टाइन किया गया ना ही उनके द्वारा सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।
नयाखेड़ा में बाहर से आये 50 लोग जिनमें भोपाल से 25, मंडीदीप से 10, होशंगाबाद से 6, कर्नाटक से 2, तथा गाडरवारा से 2 लोग आये।
इन सभी लोगों को नियमानुसार कोरेन्टीन करना चाहिए था, लेकिन ग्रामपंचायत ने इनकी कोई व्यवस्था नही की।
आशा कार्यकर्ता पार्वती लोधी ने बताया कि इन सभी बाहर से आये लोगों की जानकारी ग्रामपंचायत को दी गयी थी, लेकिन पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई।

ग्राम के लोग तो नियमों का खुले आम उल्लंघन कर ही रहे हैं, वहीं बाहर से आये लोग भी खुले आम घूम रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामपंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक शासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।
वहीं शासकीय राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए लोग मधुमक्खी की तरह टूट रहे हैं, जिनमें लोग ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं, और ना ही मुंह पर मार्क्स लगाकर आ रहे है।
सोसायटी सेल्समैन नीलेश रघुवंशी ने बताया कि राशन बांटने की जानकारी सचिव सरपंच तथा ग्राम चौकीदार को फोन पर दी गई थी, लेकिन इन्होंने सोसायटी आना मुनासिब नहीं समझा।

एक ओर जहां कोरोना महामारी सारे विश्व में आग की तरह फैल रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत नया खेड़ा के हर गली मोहल्ले और राशन की दुकान की तस्वीरें चौकाने वाली हैं।
पंचायत अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया ही है जो तस्वीरों मैं साफ दिखाई दे रहा है, जिसमें पंचायत रोजगार सहायक सचिव सरपंच तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही साफ नजर आ रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं