उदयपुरा क्षेत्र में बारिश से सैकड़ों एकड़ की मूंग की फसल बर्बाद, नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
राय सेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नया खेड़ा में लगभग 1 सप्ताह से चल रही रुक-रुक कर बारिश ने किसानों की नींद उड़ा कर रख दी है।
किसानों की सैकड़ों एकड़ की मूंग की फसल बारिस में बर्बाद हो गई।
जिन किसानों की मूंग की फसल खेत में खड़ी है वह, और जिन किसानों की फसल कट चुकी है वह भी बारिश की वजह से अंकुरित हो रही है।
किसानों का कहना है कि फसलों का नुकसान देखने ना तो पटवारी आया ना ही तहसीलदार ही आये,क्षेत्रीय नेता तो जैसे कोरेण्टाइन में चले गए है।
किसान सरदार सिंह लोधी कहते है कि 5 एकड़ में मूंग बोई थी, और फसल कटने को तैयार थी लेकिन लगातार हो रही बारिश से पूरी फसल बर्बाद हो गई।
किसान अधिकारियों नेताओ की और आस लगाकर देख रहे हैं कि शायद कही से कोई राहत मिल सके।
किसान राम सिंह लोधी ने हमारे संवाददाता को बताया कि 5 एकड़ की फसल काटकर खेत मे रखी थी लेकिन बारिश के पानी से सारी फसल पानी मे भीग गयी, और अंकुरित होने लगी है।
किसानों का कहना है कि बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।
अब देखना होगा कि अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से कब जागते है, और किसानों की सुध लेते है।
कोई टिप्पणी नहीं