भोपाल - प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स जोरों पर, लग रहे हैं सांसद-विधायकों की गुमशुदगी के पोस्टर
भोपाल - (सत्येन्द्र पांडे) - मध्यप्रदेश में आजकल पोस्टर पॉलिटिक्स बहुत जोरों पर है। इसी सिलसिले में अब भोपाल शहर में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर लगने की खबर सामने आई है। पोस्टर में पूछा गया है जनता परेशान कहां है सांसद ?
यहां यह बता दें कि इसके पहले भी प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की गुमशुदगी के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भोपाल शहर के कुछ इलाकों में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर देखने को मिले हैं। जिसमें सवाल उठाया गया है कि जनता परेशान है और सांसद कहां है। माना जा रहा है अज्ञात लोगों द्वारा लगाये गये इन पोस्टरों पीछे जो कारण है वह यह है कि पूरे कोरोना संक्रमण लॉक डाउन की अवधि में प्रज्ञा ठाकुर कहीं भी नजर नहीं आई और ना ही उन्होंने जनता के सामने आकर कोई स्पष्टीकरण दिया है।
हालांकि यह पोस्टर शहर में किसने लगवाए हैं, यह बात कहीं से भी सामने नहीं आई है, लेकिन यह शहर में पहली बार नहीं है इसके पहले भी सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी की गुमशुदगी के पोस्टर भी शहर में लग चुके हैं।
यहां यह बता दें कि इसके पहले भी प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की गुमशुदगी के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भोपाल शहर के कुछ इलाकों में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर देखने को मिले हैं। जिसमें सवाल उठाया गया है कि जनता परेशान है और सांसद कहां है। माना जा रहा है अज्ञात लोगों द्वारा लगाये गये इन पोस्टरों पीछे जो कारण है वह यह है कि पूरे कोरोना संक्रमण लॉक डाउन की अवधि में प्रज्ञा ठाकुर कहीं भी नजर नहीं आई और ना ही उन्होंने जनता के सामने आकर कोई स्पष्टीकरण दिया है।
हालांकि यह पोस्टर शहर में किसने लगवाए हैं, यह बात कहीं से भी सामने नहीं आई है, लेकिन यह शहर में पहली बार नहीं है इसके पहले भी सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी की गुमशुदगी के पोस्टर भी शहर में लग चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं