नईं दिल्ली - चीन से तनाव पर सरकार की चुप्पी कई अटकलों को हवा दे रही है - राहुल गाँधी
नई दिल्ली - न्यूज़ एक्सप्रेस १८ - सम्पूर्ण विश्व सहित देश में इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध चल रहा है. इस बीच लद्दाख के पास चीन लगातार नापाक हरकत करने में जुटा हुआ है. बीते कई दिनों से लद्दाख में चीन और भारत के जवान सामने आमने-सामने हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार से स्थिति साफ करने की अपील की है.
शुक्रवार सुबह राहुल गांधी की ओर से चीन से जारी विवाद को लेकर ट्वीट किया गया. उन्होंने लिखा, ‘चीन के साथ जारी तनाव पर संकट के समय में सरकार की चुप्पी कई तरह की अटकलों को हवा दे रही है. ऐसे में भारत सरकार को स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए और देश को बताना चाहिए कि आखिर क्या चल रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं