तेंदूखेड़ा ककरा घाट पर मिले युवक युवती के शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
दोनों पलोहा थाना क्षेत्र के ग्राम खकरिया के निवासी बताये जा रहे हैं, युवक 22 बर्षीय सौरभ गूजर एवं 19 बर्षीय नेहा गूजर के रुप में शिनाख्त की गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन से घर से लापता थे, युवती के पिता ने गायब होने की सूचना पलोहा थाना में दर्ज कराई थी।
नर्मदा के दक्षिण तट पर मिले दोनों शवों की जानकारी लगते ही पलोहा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना स्थल पर तेंदूखेड़ा एस डी ओ पी मोहंती मरावी भी पहुँची।
कोई टिप्पणी नहीं